Video: पाक में 100 KM अंदर घुसकर भारत का वार! 90 आतंकी ढेर, इन खूंखार आतंकियों के आशियाने तबाह

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 09:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक और सटीक कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के इस संयुक्त अभियान में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकियों के कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयर स्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के प्रमुख शिविर पूरी तरह से तबाह कर दिए गए।

RAW की मदद, 90 आतंकी खाक 

भारतीय खुफिया एजेंसी RAW से मिली सटीक जानकारी के आधार पर भारतीय सेनाओं ने जिन आतंकी ठिकानों की पहचान की थी उनमें से चार पाकिस्तान के भीतर और पांच PoK में स्थित थे। भारतीय खुफिया सूत्रों के अनुसार इन अचूक हमलों में 80 से 90 आतंकवादी मारे गए हैं। बहावलपुर और मुरीदके के शिविरों में सबसे ज्यादा 25 से 30 दहशतगर्द मारे गए हैं।

तबाह किए गए आतंकी गढ़

➤ बहावलपुर (पाकिस्तान): जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किमी अंदर।
➤ मुरीदके (पाकिस्तान): लश्कर-ए-तैयबा का शिविर (26/11 हमले से जुड़े आतंकियों का ठिकाना), बॉर्डर से 30 किमी अंदर।
➤ गुलपुर (पीओके): प्रशिक्षण एवं आतंकियों के ठहरने का केंद्र, एलओसी (पुंछ-राजौरी) से 35 किमी अंदर।
 

यह भी पढ़ें: भारत की बड़ी एयर स्ट्राइक: रातों-रात मचाई तबाही, इन घातक मिसाइलों का किया इस्तेमाल

 

➤ लश्कर कैंप सवाई (पीओके – तंगधार सेक्टर): लश्कर-ए-तैयबा का शिविर, एलओसी से 30 किमी अंदर।
➤ बिलाल कैंप (पीओके): जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड।
➤ कोटली (पीओके): लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना, एलओसी से 15 किमी अंदर।
➤ बरनाला कैंप (पीओके): संभावित लश्कर/जैश के ठिकाने, एलओसी से 10 किमी अंदर।
➤ सरजाल कैंप (पाक सीमा – सांबा/कठुआ फ्रंट): जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी अंदर।
➤ मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास, पाकिस्तान): हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर, बॉर्डर से 15 किमी अंदर।

सैन्य सूत्रों ने पुष्टि की है कि इन शिविरों में बड़ी संख्या में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी पहले से ही थी। इन हमलों में जैश और लश्कर के 7 शिविर और हिज्बुल के 2 ठिकाने पूरी तरह से तबाह कर दिए गए हैं।

 

 

 

पाकिस्तान का रोना

हालांकि पाकिस्तान की सेना ने भी भारत की इस कार्रवाई की पुष्टि की है लेकिन उसने दावा किया है कि भारतीय सेना ने 6 अलग-अलग जगहों पर कुल 24 मिसाइल हमले किए जिनमें 8 लोगों की मौत और 33 घायल हुए हैं। भारत ने पाकिस्तान के इन दावों पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह 'ऑपरेशन सिंदूर' 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले का सीधा जवाब है जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस कार्रवाई के साथ ही भारत ने यह स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति अब पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस यानी आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं पर आधारित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News