भारत में पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात की सुविधा समाप्त, अब 33% शुल्क लगेगा

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 08:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत में पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात की सुविधा अब समाप्त हो गई है, क्योंकि इसको आगे बढ़ाने के लिए कोई नई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। भारत ने 8 दिसंबर, 2023 से पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात की अनुमति दी थी, जो पहले 25 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाई गई थी। लेकिन अब अगर कोई नई अधिसूचना जारी नहीं की जाती, तो शुल्क बहाल हो जाएगा।

अब पीली मटर पर 30% शुल्क और 10% कृषि अवसंरचना निधि उपकर (कुल 33% शुल्क) लगेगा। इसके अलावा, आयात केवल कोलकाता बंदरगाह के माध्यम से होगा और आयातित मटर का मूल्य 200 रुपये प्रति किलोग्राम से कम नहीं हो सकता।

इस बदलाव से पीली मटर के आयात में कमी आने की संभावना है, जिससे दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। खासकर काली मटर, चना और मसूर की कीमतों में अब तेजी आ सकती है। व्यापारियों का कहना है कि शुल्क मुक्त आयात व्यवस्था खत्म होने से घरेलू बाजार में दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे किसानों को फायदा हो सकता है। कृषि मंत्रालय द्वारा रबी दलहन फसल उत्पादन के अनुमान के बाद ही इस मामले में कोई नया निर्णय लिया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News