तीन बार तैयार होने के बावजूद लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके हीमैन धर्मेंद्र, जानें वजह?

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 12:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अतिंम सांस ली जिसके बाद रविवार को ही उनका मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतमि संस्कार किया गया जहां पीएम मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां उनके अंतिम दर्शन करने पहुंची। 
 

वहीं इस बीच बाॅलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में न जाने का मलाल है। उन्होंने बताया कि तीन बार तैयार होने के बावजूद वह भारत रत्न लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके।
 

दरअसल, धर्मेंद्र ने इसकी वजह का खुलासा करते हुए बताया कि लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनने के बाद से वे ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. वे लता दीदी को जाते हुए नहीं देखना चाहते थे। धर्मेंद्र ने कहा कि मैं बहुत असहज और परेशान था. मैं लता दीदी के अंतिम  संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ था. लेकिन हर बार मैं खुद को वहां जाने से पीछे खींच लेता। 

PunjabKesari
 
धर्मेंद्र ने कहा कि मैं लता दीदी को हमें यूं छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था. मैं उनके निधन की खबर सुनने के बाद से ही ठीक महसूस नहीं कर रहा था।

 
बता दें कि इससे पहले लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनते ही धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर लेजेंडरी सिंगर संग अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें कैप्शन  में लिखा था कि पूरी दुनिया दुखी है. भरोसा  नहीं  हो रहा कि आपने हमें छोड़ गिया है. हम आपको मिस करेंगे लता जी. दुआ करते हैं कि आपकी आत्मा को शांति मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News