खुल्लम-खुल्ला प्यार करना कपल को पड़ा भारी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ठोका 11 हजार का चालान

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 10:06 PM (IST)

नई दिल्लीः चलती बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठकर महिला द्वारा बॉयफ्रेंड को गले लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालक पर 11,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। वीडियो में बॉयफ्रेंड को बाइक चलाते और महिला को पेट्रोल टंकी पर चालक की ओर मुंह करके बिना हेलमेट के बैठे और बॉयफ्रेंड को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। आरोपी को कई वाहनों को ओवरटेक करते भी देखा जा सकता है।

दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘खतरनाक तरीके से दुपहिया वाहन चलाने के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने अपराधी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। कुल 11,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।'' पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। यातायात पुलिस ने लोगों से सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का अनुरोध किया है और फिल्मी दृश्यों की नकल नहीं करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News