Rain alert: 11, 12, 13, 14 और 15 मई तक तेज बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की संभावना
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली: भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है और आने वाले दिनों में तापमान और भी नीचे जा सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 11, 12, 13, 14 और 15 मई यानि अगले पांच दिनों तक तेज बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई है। इसको लेकर कई राज्यों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिए गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की दस्तक, ओलावृष्टि का खतरा
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने यहां तेज गरज, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री रहा। आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। 10 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 11 से 15 मई के बीच मौसम साफ लेकिन आंशिक रूप से बादलों से युक्त रहेगा।
प्रातः कालीन मौसम परिचर्चा (09.05.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 9, 2025
YouTube : https://t.co/OJc49kfYFA
Facebook : https://t.co/GJ269NvNSD#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #heatwave #rainfallupdate #mausam #thunderstorm #hailstorm@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/hh7Dt1GUzV
पूर्वोत्तर राज्यों में येलो अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी
पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में 11 मई तक भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।
तूफानी हवाएं और बिजली गिरने से बचाव की सलाह
मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और जब तक ज़रूरत न हो, बाहर न निकलें। खासतौर से किसानों, यात्रियों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को सलाह दी गई है कि वे मौसम से जुड़ी हर चेतावनी पर ध्यान दें। खुले मैदानों, ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहना बेहद जरूरी बताया गया है।
Observed Maximum/Minimum temperatures (°C) over Delhi recorded upto 0830 HRS IST of Today, 09th May 2025 #IMD #Weatherupdate #mausam #MaximumTemperature #minimumtemperature #Delhi #delhiweather@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/Bz5jpXHJIG
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 9, 2025
तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत
मौसम में इस बदलाव के चलते आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी। राजधानी सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। इस अस्थायी राहत ने गर्मी से जूझ रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।