डेरा राधा स्वामी ब्यास का बड़ा ऐलान: 10 मई को होने वाले बुजुर्ग दर्शन कैंसिल, 11 मई भंडारे के साथ सेवा पर भी बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 08:04 AM (IST)

 नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब धार्मिक आयोजनों पर भी दिखने लगा है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से एक अहम घोषणा करते हुए 9 से 11 मई तक होने वाले सभी सत्संग कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

डेरा ब्यास प्रशासन ने संगत को सूचित किया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ब्यास में बाबा जी द्वारा 9 से 11 मई तक आयोजित होने वाले सत्संग कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। संगत से अपील की गई है कि इस दौरान कोई भी ब्यास न पहुंचे।

डेरा द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, 10 मई (शनिवार) को बुजुर्ग संगत के लिए आयोजित दर्शन कार्यक्रम और 11 मई (रविवार) को होने वाला मुख्य सत्संग भी रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही 11 मई को आयोजित भंडारे वाले दिन की सेवा भी इस बार नहीं होगी।

PunjabKesari

हालांकि, अन्य दिन की सेवाएं पहले की तरह सामान्य रूप से चलती रहेंगी। डेरा ब्यास प्रबंधन ने यह फैसला एक आपातकालीन बैठक के बाद लिया, जिसमें क्षेत्र की वर्तमान सुरक्षा स्थिति और राष्ट्रीय हालात पर विचार किया गया।

डेरा ब्यास की यह जिम्मेदार पहल यह दर्शाती है कि संस्था न केवल आध्यात्मिक सेवा में समर्पित है, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भी सजग है। संगत से अनुरोध किया गया है कि वह संयम बनाए रखें और डेरा की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News