Excise policy case: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए दिल्ली CM केजरीवाल, अगली सुनवाई 16 मार्च
punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 10:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का अनुपालन न करने का आरोप लगाने वाली प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली अदालत की सुनवाई में भाग लिया, वहीं कोर्ट ने केजरीवाल के लिए अगली तारीख 16 मार्च तय की है।
केजरीवाल ने आज अपनी वर्चुअल पेशी के दौरान कहा कि, 'मैं फिजिकली आना चाहता था लेकिन ये अचानक विश्वास प्रस्ताव आ गया. बजट सत्र चल रहा है, 1 मार्च तक चलेगा.' इसके बाद कोई भी तारीख दी जा सकती है. जिस पर कोर्ट ने कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की पेशी के लिए 16 मार्च की तारीख तय कर दी.
इससे पहले अदालत ने उन्हें छठी बार 17 फरवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया था। ईडी का तर्क है कि केजरीवाल जानबूझकर "बेवकूफ बहाने" पेश करते हुए समन का पालन करने से बचते रहे। केजरीवाल की पार्टी, AAP ने कहा कि आदेश अनुचित थे और दिल्ली सरकार को कमजोर करने की योजना का हिस्सा थे। जैसे ही ईडी ने उन्हें छठी बार बुलाया, केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया।