दिल्ली में आंधी-बारिश का कहर! मेट्रो स्टेशन की उड़ी छत, 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 10:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शनिवार दोपहर बाद दिल्ली में तेज आंधी और बारिश ने कई इलाकों में नुकसान पहुंचाया। तेज हवाओं के कारण न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन की छत उड़ गई, और नवी करीम इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 4 लोग घायल हुए।

नवी करीम में बड़ा हादसा, 3 की मौत

दिल्ली के नवी करीम इलाके में एक थ्री-साइड होटल का निर्माण चल रहा था। अचानक आई आंधी और बारिश की वजह से बेसमेंट की दीवार गिर गई, जिससे 6 मजदूर मलबे में दब गए।

  • मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची
  • 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
  • 4 घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और शख्स की मौत हो गई
  • बाकी घायलों का इलाज जारी है

न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन की छत उड़ी

  • नमो भारत की न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन की छत भी तेज हवाओं में उड़ गई।
  • छत पर लगे टीन काफी दूर तक उड़कर गिर गए
  • हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन स्टेशन को एहतियातन बंद कर दिया गया है
  • पुलिस और मेट्रो की मेंटेनेंस टीम मौके पर राहत कार्य में जुटी है

शहर में और कहां-कहां नुकसान हुआ?

  • कनॉट प्लेस में कई पेड़ गिर गए, जिससे कई गाड़ियां दब गईं
  • नोएडा और गाजियाबाद में भी पेड़ उखड़ने की खबरें आईं
  • मौसम विभाग के अनुसार हवाएं करीब 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं
  • दोपहर 3 बजे तक दिल्ली में 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News