क्या दिल्ली में भी कभी गिर चुकी है बर्फ? जानिए कब बना था राजधानी में पहाड़ी इलाकों जैसा नजारा

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 01:24 PM (IST)

नेशलन डेस्क: 21 मई को दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम ने करवट ली। तेज़ आंधी और झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे गर्मी से राहत मिली। हालांकि इस तूफानी बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई जिससे सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला। कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की भी रिपोर्ट सामने आई है जिससे लोगों को कुछ पल के लिए पहाड़ी ठंडक का एहसास हुआ। तेज आंधी और ओलों के बीच एक सवाल लोगों के मन में अक्सर आता है क्या दिल्ली में कभी बर्फ गिरी है? जवाब है हां, दिल्ली में एक बार ऐसी स्थिति बनी थी जब लोगों को बर्फबारी जैसा अनुभव हुआ।

साल 2019 में हुआ था बर्फबारी जैसा नज़ारा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी 2019 में दिल्ली में ठंड के दौरान ऐसी स्थिति बनी थी कि राजधानी के कुछ इलाकों में लोगों ने बर्फ की चादर देखी थी। उस वक्त तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। मौसम विभाग ने बताया था कि उस दौरान पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर दिल्ली-एनसीआर पर पड़ा था जिससे हल्की बर्फबारी जैसी स्थिति बनी थी।

कैसे होती है ऐसी बर्फ जैसी बारिश?
जब पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवा और नमी एक साथ मिलती हैं तो कुछ इलाकों में ओले या बर्फ जैसी सफेद परत गिरती है। हालांकि इसे तकनीकी रूप से "Snowfall" नहीं कहा जा सकता लेकिन लोगों को यह अनुभव बर्फबारी के बहुत करीब लगता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News