''75 साल बहुत जी लिया, अब ज्यादा दिन नहीं बचे'', CM योगी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 06:03 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी में आयोजित एक समारोह में पाकिस्तान पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान 75 वर्षों से अधिक समय तक जीवित रहा, लेकिन अब उसके पास ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को नष्ट कर देगा।"

मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया, बल्कि पाकिस्तान ने पहले हमारे निर्दोष लोगों पर हमला किया और धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी। इसके जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई में 124 आतंकवादी मारे गए। इसलिए इसमें भारत का दोष नहीं है, बल्कि पाकिस्तान के उन लोगों का है जो वहां मौजूद थे और आतंकवादियों को प्रश्रय दे रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान न केवल आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि सीधे तौर पर आतंकवाद में लिप्त है। पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और राजनीतिज्ञों को आतंकवादियों के जनाजे में देखा गया, जो यह साबित करता है कि पाकिस्तान आतंकवाद में शामिल है और अब अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह "नया भारत है और नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नहीं है।" उन्होंने हनुमान जी का उदाहरण देते हुए कहा, "बजरंगबली ने रावण के दरबार में यही संदेश दिया था। पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर खुद को बर्बाद कर रहा है।" अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डबल इंजन सरकार को श्रेय देते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "हमें यह ध्यान रखना होगा कि चाहे व्यक्ति हो या समाज, रूढ़ि से हटकर चलने वाला ही कुछ नया कर पाएगा।" उन्होंने अयोध्या की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संतों को धन्यवाद दिया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी को भक्ति, शक्ति, बुद्धि और युक्ति का संगम बताते हुए इसे सनातन धर्म का एक अडिग गढ़ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों में अयोध्या को अव्यवस्थाओं में झोंक कर इसे अपमानित करने का कार्य किया गया। वहीं 2014 और 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार में अयोध्या का विकास "डबल स्पीड" से हुआ है। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी के त्रेतायुगीन टीले को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि यहां से हनुमान जी ने अयोध्या धाम की रक्षा की है। उन्होंने बाबा अभयराम दास जी महाराज को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह श्री हनुमंत कथा मंडपम बाबा अभयराम दास जी की दूरदर्शिता और वैष्णव अखाड़ों की सनातन परंपरा का जीवंत प्रतीक है।

उन्होंने पूर्वोत्तर में अयोध्या के शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सेना के अतिरिक्त, प्रदेश सरकार वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे वीरों के परिवारों को 50 लाख रुपये, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर स्मारक बनाकर सम्मान देने का काम रही है।

मुख्यमंत्री ने श्री हनुमंत कथा मंडपम को सत्संग, कथाओं और आध्यात्मिक आयोजनों का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि यह मंडपम विशिष्ट अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ हनुमानगढ़ी के वैभव को और बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री ने इससे पहले हनुमत कथा मंडपम के निर्माण में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अन्य नेता भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News