Bank Holiday: 12, 16 और 18 मई को बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही पूरे कर लें अपने काम
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस सप्ताह के 7 दिनों में कुछ दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपको बैंक से संबंधिक किसी भी प्रकार का कोई काम है तो आपको वर्किंग डे में करना होगा। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि इस सप्ताह कौन- कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
12 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक रहे बंद-
भारत में 12 मई यानि की सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अधिकांश बैंक बंद रहे। इस दिन अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर जैसे प्रमुख शहरों में स्थित बैंक शाखाएँ बंद रहीं।
16 मई को सिक्किम में क्षेत्रीय अवकाश-
सिक्किम में 16 मई को राज्य दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन राज्य के सभी प्रमुख बैंक काम नहीं करेंगे।
रविवार, 18 मई को नियमित अवकाश-
18 मई रविवार को भी सभी बैंक अपने नियमित साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहेंगे।
डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ बिना किसी रुकावट के उपलब्ध
जानकारी के लिए बता दें कि इन छुट्टियों के बावजूद डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ जैसे बैंकिंग ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और ATM सेवाएँ बिना किसी रुकावट के चालू रहेंगी। ग्राहकों को फंड ट्रांसफर, यूटिलिटी बिल भुगतान, बैलेंस चेक जैसी जरूरी वित्तीय लेन-देन में कोई कठिनाई नहीं होगी, क्योंकि ये सेवाएँ 24x7 उपलब्ध हैं।
ये सेवाएँ प्रभावित रहेंगी-
इसके अलावा कुछ सेवाएँ जैसे चेक क्लीयरेंस और प्रॉमिसरी नोट्स से जुड़े लेन-देन छुट्टियों के दौरान संसाधित नहीं किए जाएंगे। इन सेवाओं के लिए ग्राहकों को अवकाश के बाद बैंक शाखाओं से संपर्क करना होगा।