राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले की सुनवाई टली

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की एक विशेष अदालत में चल रहे मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी की सुनवाई शनिवार को टल गई। यह सुनवाई अधिवक्ताओं की एक कानूनी कार्यशाला के चलते स्थगित की गई। सुलतानपुर की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 जून को तय की है।

मामले की पिछली सुनवाई 28 अप्रैल को हुई थी। वादी विजय मिश्र के वकील संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि अधिवक्ताओं की कानूनी कार्यशाला के कारण सभी वकील काम से दूर रहे, जिस वजह से सुनवाई टालनी पड़ी। पिछली सुनवाई में पांडेय ने कोतवाली देहात के पितांबरपुर कला गांव के निवासी अनिल मिश्रा को गवाह के तौर पर अदालत में पेश किया था। राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने उनसे पूछताछ की थी, लेकिन यह पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी। इसलिए विशेष न्यायाधीश ने अगली सुनवाई 17 मई के लिए तय की थी।

कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कुछ ऐसी टिप्पणी की थी, जिससे उन्हें ठेस पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News