Earthquake: भूकंप के कई झटकों ने मचाई दहशत, कांपने लगी धरती, लोग डर कर अपने घरों से बाहर

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 01:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दिनों से दुनिया के कई हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। गुरुवार को भी चिली में भूकंप के तेज़ झटके आए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। इससे ठीक पहले अलास्का में भी एक बड़ा भूकंप आया था, जिसके बाद लोग डर कर अपने घरों से बाहर भाग गए।

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, चिली में गुरुवार को आया भूकंप 5.7 तीव्रता का था। वहीं, अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी।

चिली में भूकंप का खतरा ज़्यादा क्यों?
चिली में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में, 16 जुलाई को चिली के वालेनार के पास 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, और 13 जुलाई को कैलाम के पास 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था चिली प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है। 'रिंग ऑफ फायर' प्रशांत महासागर के किनारे का एक इलाका है जहाँ दुनिया के अधिकांश भूकंप और ज्वालामुखी आते हैं। इसी वजह से चिली भूकंप के लिहाज़ से बहुत संवेदनशील है। यहां 2008 में 8.8 तीव्रता का एक बेहद घातक भूकंप भी आ चुका है।

दुनिया में भूकंप से जान-माल का नुकसान
इस साल जनवरी में तिब्बत में 6.8 तीव्रता का एक भयानक भूकंप आया था, जिसमें 128 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 188 लोग घायल हुए थे। मार्च में म्यांमार से थाईलैंड तक आए भूकंप में 59 लोगों की जान गई थी। नेपाल में 2015 में आए विनाशकारी भूकंप में काठमांडू और आसपास का इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ था। दावा किया गया था कि इस भूकंप में नौ हजार लोगों की मौत हुई थी। भारत में भी कई बार बड़े भूकंप आ चुके हैं, जिनमें गुजरात के भुज में 2001 में आया भूकंप सबसे भयानक में से एक था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News