हिमाचल के आसमान में देखे जा रहे पाकिस्तानी गुब्बारे? लोगों के अंदर दहशत का माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 08:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हिमाचल प्रदेश से एक हैरान करने वाली और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। बीते कुछ हफ्तों से राज्य के अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान से जुड़े गुब्बारे देखे जा रहे हैं, जिन पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) या पाकिस्तानी झंडा छपा हुआ है। इन घटनाओं के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और आशंका का माहौल बन गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जांच तेज कर दी है और पंजाब व राजस्थान पुलिस से भी संपर्क साधा है, ताकि इन गुब्बारों के स्रोत और मकसद का पता लगाया जा सके।

गुब्बारों पर लिखे संदेशों ने बढ़ाई चिंता
पुलिस के अनुसार, हाल ही में ऊना जिले के दौलतपुर क्षेत्र के चलेट गांव में एक व्यक्ति को अपनी छत पर हवाई जहाज के आकार का एक गुब्बारा मिला, जिस पर PIA लिखा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को जब्त कर लिया। इससे पहले 8 दिसंबर को गगरेट क्षेत्र के तातेहरा गांव में भी इसी तरह के तीन गुब्बारे बरामद किए गए थे। इन गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था और उन पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ था। इसके अलावा बीते कुछ महीनों के दौरान हमीरपुर और कांगड़ा जिलों से भी ऐसे ही गुब्बारे मिलने की खबरें सामने आ चुकी हैं।

वायुसेना से भी ली गई मदद
लगातार सामने आ रहे इन मामलों को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से भी संपर्क किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक जांच में इन गुब्बारों के भीतर कोई संदिग्ध उपकरण, निगरानी से जुड़ा गैजेट, ट्रैकर या अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं।

पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में पहले भी इस तरह के गुब्बारे मिलने की घटनाएं सामने आई थीं। इसी कड़ी में हिमाचल पुलिस ने उन राज्यों में तैनात अपने समकक्ष अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी साझा की है और उनकी राय भी ली जा रही है।

इलाकों में सर्च ऑपरेशन
इसके साथ ही जिन इलाकों में गुब्बारे मिले हैं, वहां आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया गया है, ताकि किसी अन्य संदिग्ध वस्तु की मौजूदगी की आशंका को पूरी तरह खारिज किया जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उसे छूने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News