Earthquake: भारत के इस राज्य में भूकंप का जोरदार झटका, डरे सहमे लोग घरों से भागे बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 08:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। गुजरात के कच्छ ज़िले में बीती देर रात एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology - NCS) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है जो हल्के से मध्यम श्रेणी का माना जाता है।

कब और कहां आया भूकंप?

भूकंप के ये झटके देर रात महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कच्छ क्षेत्र में ही था। चूंकि कच्छ इलाका पहले भी विनाशकारी भूकंप झेल चुका है इसलिए रात के समय आए इन झटकों से इलाके के लोगों में एक बार फिर दहशत (Panic) फैल गई और कई लोग घरों से बाहर निकल आए।

जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता अपेक्षाकृत कम थी। फिलहाल जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान या किसी बड़ी क्षति (Major Damage) की कोई खबर नहीं है। कच्छ क्षेत्र सिस्मिक ज़ोन (Seismic Zone) में आता है जहां अक्सर हल्के-फुल्के भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं जो कि इस क्षेत्र के लिए सामान्य प्रक्रिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News