Earthquake: देर रात अचानक कांपा यह राज्य! 5-7 सेकंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 09:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शहर सहित जिले के कई इलाकों में रात करीब 12 बजकर 4 मिनट पर अचानक कंपन महसूस हुआ। झटके महसूस होते ही लोग सहम गए और डर के मारे अपने घरों से बाहर भाग निकले।

कहां-कहां महसूस हुए झटके?

भूकंप के झटके मुख्य रूप से पलसाना और जीणमाता क्षेत्र में महसूस किए गए। खाटूश्यामजी इलाके में भी लोगों ने हल्के कंपन की सूचना दी। झटकों की अवधि लगभग 5 से 7 सेकंड तक रही। रात का समय होने के कारण अधिकतर लोग गहरी नींद में थे लेकिन झटकों के कारण उनकी नींद अचानक खुल गई। कुछ निवासियों ने बताया कि घरों में रखी वस्तुएं और छत के पंखे हिलने लगे थे और दरवाजों से हल्की आवाज़ें भी आ रही थीं।

जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं

चूंकि भूकंप के झटके हल्के थे इसलिए किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। झटके रुकने के बाद भी एहतियात के तौर पर लोग काफी देर तक घरों से बाहर खुले में रहे।

भूकंप क्यों आते हैं?

भूकंप आने का कारण पृथ्वी की आंतरिक हलचलें होती हैं। धरती की सतह कई बड़ी टेक्टोनिक प्लेट्स (Tectonic Plates) से बनी है। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, एक-दूसरे से खिसकती हैं या इनके किनारों पर दबाव (Pressure) बनता है तो पृथ्वी के अंदर जमा हुई ऊर्जा अचानक से बाहर निकलती है। इसी ऊर्जा के रिलीज होने के कारण ज़मीन में कंपन होता है जिसे हम भूकंप के झटकों के रूप में महसूस करते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अच्छी बात यह है कि राजस्थान भूकंप के अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों (Highly Sensitive Zones) में नहीं आता है।

भूकंप के दौरान बरतें ये सावधानियां

भूकंप आने पर घबराने के बजाय शांति बनाए रखना सबसे ज़रूरी है:

सुरक्षित स्थान: तुरंत किसी मजबूत फर्नीचर (जैसे टेबल या डेस्क) के नीचे बैठ जाएं और उसे कसकर पकड़ लें।

खुला स्थान: यदि संभव हो तो तुरंत खुले स्थान में जाने का प्रयास करें।

खतरों से दूरी: बिजली के खंभों, भारी वस्तुओं, शीशे वाली खिड़कियों, और इमारतों से दूर रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News