देर रात भूकंप के झटकों से हिली भारत की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 06:15 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बुधवार देर रात लद्दाख के लेह में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। NCS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह भूकंप रात 11:25 बजे (भारतीय समयानुसार) आया। इसकी गहराई जमीन से करीब 10 किलोमीटर थी, जिसे उथला भूकंप माना जाता है। वहीं भूकंप का केंद्र लेह रहा। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान या चोट की कोई खबर नहीं है।

PunjabKesari
पड़ोसी देशों में भी लगातार भूकंपीय गतिविधि

इससे पहले मंगलवार तड़के पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी तीव्रता 4.8 रही थी। एनसीएस के अनुसार, यह पिछले एक महीने से भी कम समय में पाकिस्तान में दर्ज पांचवां भूकंप था।

क्यों आते हैं इस क्षेत्र में बार-बार भूकंप?

हिमालयी क्षेत्र, लद्दाख, पाकिस्तान और अफगानिस्तान भूकंपीय रूप से संवेदनशील ज़ोन में आते हैं। यहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर के कारण समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News