Champions Trophy के समापन समारोह में नहीं बुलाए गए Pak Cricket Board के अधिकारी, अब करेंगे विरोध
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में अपने अधिकारियों को नजरअंदाज किए जाने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से विरोध जताने का निर्णय लिया है। PCB के एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि ICC द्वारा दी गई सफाई से बोर्ड संतुष्ट नहीं है।
PCB का कहना है कि समापन समारोह के दौरान उनके CEO और चैंपियंस ट्रॉफी के निदेशक सुमैर अहमद सैयद को मंच से दूर रखा गया, जबकि इस मामले में ICC ने यह सफाई दी है कि बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी को मंच पर आने की तैयारी की गई थी, लेकिन जब वे फाइनल में नहीं आए तो योजना बदल दी गई। PCB ने ICC की सफाई को खारिज कर दिया है और इस मामले पर अपना विरोध दर्ज कराने की बात कही है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस पर सवाल उठाए थे, कि आखिर क्यों PCB का कोई प्रतिनिधि समापन समारोह में मौजूद नहीं था।
IPL में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर बैन
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल 2025 के दौरान तंबाकू और शराब के सभी प्रकार के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को एक पत्र लिखकर कहा है कि क्रिकेट खिलाड़ी युवाओं के लिए आदर्श होते हैं और उन्हें तंबाकू या शराब के विज्ञापनों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इस आदेश के तहत 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में इन उत्पादों के प्रचार पर पूरी तरह से बैन रहेगा।