पहलगाम मामले में अब रूस की एंट्री ! भारत को समर्थन व पाक से कहा- शिमला समझौता भूल गए क्या ?

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 05:47 PM (IST)

International Desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में रूस ने मध्यस्थता का संकेत देते हुए भारत को समर्थन और संयम दोनों का संदेश दिया है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर  से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई और  शिमला समझौता (1972) और लाहौर घोषणापत्र (1999) का हवाला देते हुए विवाद को शांति से सुलझाने की अपील की। रूस ने दोनों देशों को सीधे संवाद और कूटनीतिक हल अपनाने का सुझाव दिया है।  

ये भी पढ़ेंः- मालदीव राष्ट्रपति ने सबसे लंबी  प्रेस कॉन्फ्रेंस का तोड़ा रिकॉर्ड, भारत पर बयान देकर फंस गए मुइज्जू

डॉ. जयशंकर ने बातचीत की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- “रूसी विदेश मंत्री लावरोव से पहलगाम हमले पर चर्चा हुई। इस हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को सजा मिलनी चाहिए। हमने द्विपक्षीय सहयोग पर भी बात की।” पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई । इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं जिसके तहत  सिंधु जल संधि को आंशिक रूप से निलंबित किया गया और अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट बंद कर दी गई।

ये भी पढ़ेंः- चीन पर भारी पड़ा ट्रंप का नया ''ट्रेड अटैक'',  77% एक्सपोर्ट तबाही की कगार पर 
 

पाकिस्तान नागरिकों के वीजा रद्द किए गए और उन्हें  30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की उड़ानों पर भारत का हवाई क्षेत्र  सील कर दिया गया है और  दोनों देशों ने उच्चायोगों में स्टाफ घटा दिया है। 29 अप्रैल को हुई हाई-लेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कहा कि सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए  “स्थान, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी छूट” दी गई है। पीएम मोदी ने कहा किआतंकवाद को जड़ से मिटाना भारत का संकल्प है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News