HSSLC रिजल्ट 2025: अब इंतजार खत्म, मेघालय बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित, जानें कहां और कैसे देखें
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 11:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आखिरकार हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह रिजल्ट आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के छात्रों के लिए जारी किया गया है।
परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
अपना MBOSE कक्षा 12 का रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
जारी की गई ऑनलाइन मार्कशीट में छात्रों का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, प्राप्त ग्रेड और विषयवार अंकों की जानकारी दी गई है। छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे।
आपको बता दें कि इस साल MBOSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 फरवरी से 14 फरवरी के बीच हुई थीं। पिछले साल के नतीजों की बात करें तो साइंस स्ट्रीम में 85.24% और कॉमर्स स्ट्रीम में 80.26% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। इस साल के पास प्रतिशत का इंतजार छात्रों को बेसब्री से था जो अब खत्म हो गया है। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं और आगे की पढ़ाई की योजना बना सकते हैं।