मैदान में फुटबॉल खेलते समय 12 वर्षीय बच्चे को हार्ट अटैक, दर्दनाक मौत से परिवार में मातम

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। रोज की तरह सुबह खेल के लिए मैदान पहुंचे एक 12 वर्षीय बच्चे की कुछ ही मिनटों में मौत हो गई। बताते हैं कि वार्मअप शुरू करते ही वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ी तुरंत उसे अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन डॉक्टर बच्चे की जान नहीं बचा सके।

कैसे हुई अचानक ये घटना?
छिंदगढ़ के मैदान में रविवार सुबह बच्चे हमेशा की तरह फुटबॉल प्रैक्टिस के लिए जुटे थे। इसी दौरान 14 वर्षीय मोहम्मद फैजल ने जैसे ही हल्की दौड़ और वार्मअप शुरू किया, वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। बच्चों और कोच ने बिना देरी किए उसे छिंदगढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह मामला हार्ट अटैक का लग रहा है, हालांकि अंतिम वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगी।

कौन था फैजल?
फैजल छिंदगढ़ के आत्मानंद स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था।
पढ़ाई में अव्वल
खेलों में बेहद सक्रिय
हाल ही में बस्तर ओलंपिक में मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा साबित की।
रोज सुबह सबसे पहले मैदान पहुंचकर एक्सरसाइज और प्रैक्टिस करता था
उसके साथियों ने बताया कि फैजल को कभी थकान, कमजोरी या सांस फूलने की शिकायत नहीं रही। वह पूरी तरह फिट दिखता था।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
घर से मुस्कुराते हुए निकला बेटा कुछ ही देर बाद निर्जीव अवस्था में लौट आया—परिवार इस सदमे को सह नहीं पा रहा। किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि एक स्वस्थ, सक्रिय, खेलों में चमकता बच्चा इतनी अचानक दुनिया छोड़ देगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News