झाड़फूंक के बहाने 12 साल की बच्ची से अश्लील हरकत, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 09:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां झाड़फूंक के बहाने एक तांत्रिक ने 12 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कीं।
गले के दर्द का इलाज कराने पहुंचे
पीड़ित परिवार के अनुसार, बच्ची कुछ दिनों से गले में दर्द की शिकायत कर रही थी और खाना भी नहीं खा पा रही थी। कई जगह इलाज कराने के बाद भी जब आराम नहीं मिला, तो कुछ लोगों ने इसे ऊपरी चक्कर या भूत-प्रेत का साया बताया।
- परिवार को मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के सिनौनिया गांव के एक व्यक्ति, जिसका नाम हरभजन बताया गया है, के बारे में पता चला कि वह झाड़फूंक करता है।
- 18 नवंबर को हरभजन को घर बुलाया गया।
- बच्ची को देखकर तांत्रिक ने कहा कि उस पर भूत-प्रेत का साया है और तंत्रक्रिया अकेले में होगी। उसने परिवार को सख्त हिदायत दी कि बच्ची रोए तो भी कोई अंदर न आए।
तांत्रिक ने कपड़े उतरवाकर की अश्लील हरकत
परिवार तांत्रिक के झांसे में आ गया। तांत्रिक बच्ची को कमरे में ले गया। कुछ देर बाद बच्ची रोने लगी, लेकिन उसने माता-पिता को अंदर आने से रोक दिया।
- करीब आधे घंटे बाद वह बाहर निकला और बोला कि पूजा पूरी हो गई है और अब बच्ची को आराम मिलेगा। इसके बाद वह वहां से चला गया।
- उसके जाने के बाद बच्ची मां से चिपककर रोने लगी और अपनी आपबीती बताई।
- बच्ची ने खुलासा किया कि तांत्रिक ने उसके कपड़े उतरवाए, शरीर पर नींबू रगड़ा और अश्लील हरकतें कीं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
घटना सुनकर परिवार के होश उड़ गए और वे तत्काल थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। बरुआसागर थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी हरभजन के खिलाफ धारा 75(2), 7 और 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और दावा किया है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
