जन्मदिन के 2 दिन बाद… 12 साल की लड़की की दर्दनाक मौत, गैस गीजर बना जानलेवा
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 06:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शिवाजीपुरम कॉलोनी में रहने वाली क्लास 6 की छात्रा मानवी सिंह की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। 12 साल की मानवी ने सिर्फ दो दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था, लेकिन अब उसके घर में मातम पसरा है।
सेना के जवान की बेटी थी मानवी
मानवी सिंह के पिता देवेंद्र सिंह भारतीय सेना में सेवारत हैं और फिलहाल जैसलमेर में तैनात हैं। मानवी अपनी मां नीतू सिंह, जो एक शिक्षिका हैं, और छोटे भाई आरव के साथ अलीगढ़ के शिवाजीपुरम में रहती थी। परिवार में खुशियों का माहौल था- जन्मदिन की पार्टी अभी बीते 48 घंटे ही हुए थे, लेकिन यह हादसा सबकुछ बदल गया।
बाथरूम में बंद रही करीब एक घंटा, दरवाजा तोड़ा गया
रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे मानवी नहाने के लिए बाथरूम में गई। एक घंटे तक बाहर न आने पर मां नीतू सिंह को चिंता हुई। कई बार आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। उसी दौरान घर में मौजूद प्लंबर की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया, तो मानवी बेसुध हालत में फर्श पर पड़ी मिली।
अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका
परिजन तुरंत मानवी को नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार और मोहल्ले में इस घटना से शोक की लहर है — किसी को यकीन नहीं हो रहा कि चहकती हुई मानवी अब नहीं रही।
गैस गीजर बना मौत का कारण
विशेषज्ञों के अनुसार, बंद बाथरूम में गैस गीजर चलाने से ऑक्सीजन खत्म हो जाती है और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है। यह गैस रंगहीन और गंधहीन होती है, लेकिन कुछ ही मिनटों में दम घुटने से बेहोशी और मौत का कारण बन जाती है।
सावधानी ही बचाव है
- गैस गीजर हमेशा खुली या हवादार जगह में लगाएं।
- बाथरूम के अंदर लंबे समय तक गीजर चालू न रखें।
- बच्चों को अकेले बाथरूम में बंद न होने दें।
एक छोटी सी लापरवाही ने एक परिवार की हंसी छीन ली- मानवी की मौत सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि गैस गीजर के खतरे की चेतावनी है।
