SIR में शामिल सुपरवाइजर की दिल का दौरा पड़ने से मौत, एक दिन पहले BLO की भी हार्ट अटैक से गई थी जान

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में शामिल सुपरवाइजर की बुधवार रात करौली में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि सुपरवाइजर एसआईआर के मौजूदा काम की वजह से दबाव में थे। पुलिस ने बताया कि हिंडौन के ‘पीएम श्री सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय' में व्याख्याता संतराम सैनी (45) को एसआईआर में बतौर सुपरवाइजर तैनात किया गया था। 

उन्होंने करसूली गांव में अपने घर पर अचानक सीने में दर्द की शिकायत की और थोड़ी देर बाद वह गिर पड़े। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सैनी एसआईआर से जुड़े काम के बोझ और अधिकारियों के दबाव की वजह से बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि सैनी को हाल ही में इस काम से जुड़ा नोटिस मिला था और वह पिछले कई दिन से घरवालों से ज्यादा बात नहीं कर रहे थे। 

सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक शिव लाल मीणा ने बताया कि परिवार ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव बृहस्तिवार को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। बुधवार को सवाई माधोपुर में एसआईआर प्रक्रिया में तैनात एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News