इस्लमाबाद में दिल्ली जैसा ब्लास्ट! 12 लोगों की मौत... क्या कोई गहरी साजिश चल रही है?
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 06:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत की राजधानी दिल्ली और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद दो दिन के भीतर जोरदार धमाकों से दहल उठीं। 10 नवंबर की शाम दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर एक कार ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हुई, वहीं 11 नवंबर को इस्लामाबाद की जिला अदालत के बाहर हुए विस्फोट में 12 लोगों की जान चली गई। दोनों धमाकों में कई चौंकाने वाली समानताएं दिखाई दे रही हैं, जिससे जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
हमले की जगह- भीड़भाड़ और संवेदनशील इलाका
दिल्ली का धमाका राजधानी के ऐतिहासिक और भीड़भाड़ वाले इलाके लाल किला और मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। यह इलाका हमेशा लोगों से भरा रहता है और यहां से कई प्रमुख मार्केट और पर्यटक स्थल नजदीक हैं। इसी तरह इस्लामाबाद में ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के बाहर ब्लास्ट हुआ, जहां रोजाना सैकड़ों वकील और नागरिक आते-जाते हैं। पास ही सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन और प्रधानमंत्री सचिवालय स्थित हैं।
समय और तरीका- व्यस्त घंटे, कार में विस्फोट
दोनों धमाके दिन के व्यस्त समय में किए गए, जब सड़कों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है। दिल्ली में ब्लास्ट कार के अंदर हुआ था, जबकि इस्लामाबाद में हुआ विस्फोट गैस सिलेंडर या आत्मघाती हमले के रूप में जांच के घेरे में है। दोनों ही मामलों में डर और अफरा-तफरी फैलाने की मंशा साफ नजर आती है।
जिम्मेदारी अब तक तय नहीं
अब तक किसी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। दोनों देशों की जांच एजेंसियां इस बात की तहकीकात कर रही हैं कि कहीं इसके पीछे किसी आतंकी नेटवर्क की कड़ी तो नहीं जुड़ी है।
दोनों देशों में हाई अलर्ट
दिल्ली धमाके के बाद पूरी राजधानी, मेट्रो और एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं इस्लामाबाद में भी सरकारी दफ्तरों और अदालतों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। दोनों देशों की खुफिया एजेंसियां एक समान पैटर्न देख रही हैं और संभावित आतंकी लिंक की जांच में जुटी हैं।
