Champions Trophy 2025 के बीच इस दिग्गज बल्लेबाज ने 'क्रिकेट' को कहा अलविदा, संन्यास की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच फैंस को बड़ा झटका लगा। सेमीफाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए स्मिथ ने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया, लेकिन भारत से मिली हार के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। इस मुकाबले में स्मिथ ने 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।

वनडे क्रिकेट में स्मिथ का सफर शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 मैचों में 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 164 रन का रहा। स्मिथ ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं और दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का गौरव भी हासिल किया।

संन्यास पर स्टीव स्मिथ का बयान
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए स्मिथ ने कहा, "यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय सफर रहा। मैंने वनडे क्रिकेट में कई बेहतरीन यादें बनाई हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि अगली पीढ़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करे।"

भारत के खिलाफ स्मिथ का शानदार रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 30 वनडे मैच खेले और 1383 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 40 मैचों में 1245 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।

स्मिथ के संन्यास के साथ ही वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की एक महत्वपूर्ण बल्लेबाजी विरासत का अंत हो गया है। अब देखना होगा कि उनका स्थान कौन भरता है और टीम आगे कैसे बढ़ती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News