बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी: इंसान और भगवान के बीच होगी सीधी बातचीत, जानें कब?
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियाँ पहले ही सच साबित हो चुकी हैं, और अब एक नई भविष्यवाणी ने एक बार फिर से दुनिया भर में हलचल मचा दी है। बाबा वेंगा ने दावा किया था कि साल 4509 में इंसान भगवान से सीधे बातचीत करने में सक्षम हो जाएंगे। हालांकि यह सुनने में असंभव लग सकता है, लेकिन बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियाँ समय के साथ सही साबित हो चुकी हैं, जिससे उनके अनुयायी और शोधकर्ता इस नई भविष्यवाणी पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
4509 में मानवता की नई दिशा?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को सुनकर पहले तो यह अजीब लगता है कि इंसान और भगवान के बीच संवाद संभव होगा, लेकिन यदि हम भविष्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), जैव-तकनीकी (Biotech) और अंतरिक्ष विज्ञान में संभावित क्रांतिकारी विकास की कल्पना करें, तो यह भविष्यवाणी कुछ हद तक मानी जा सकती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह किसी भी मौजूदा तथ्यों पर आधारित नहीं हो सकती, लेकिन यह जरूर एक रोमांचक विचार है कि क्या मानवता वाकई में इतनी उन्नति कर सकेगी कि मानव चेतना एक नए स्तर पर पहुंच सके।
बाबा वेंगा का जीवन और उनकी भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था, और उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया के स्ट्रुमिका में हुआ था। हालांकि उनका निधन 11 अगस्त 1996 को हो गया, लेकिन उनके अनुयायी और शोधकर्ता मानते हैं कि उन्होंने भविष्य के लिए कई और भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से कुछ 5079 तक की हैं।
2043 में यूरोप में इस्लामिक शासन?
इसके अलावा, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2043 तक यूरोप में इस्लामिक शासन होगा और 3005 में मंगल पर युद्ध होगा। उनकी यह भविष्यवाणियां भी काफी विवादों में रही हैं, लेकिन समय के साथ कुछ ने निश्चित रूप से अपना असर दिखाया है।
एक रहस्यपूर्ण जीवन
बाबा वेंगा का जीवन आज भी एक रहस्य बना हुआ है। कुछ लोग उन्हें चमत्कारी भविष्यवक्ता मानते हैं, तो कुछ उन्हें समाजिक मनोवैज्ञानिक घटना के रूप में देखते हैं। भले ही उनकी भविष्यवाणियाँ पूरी तरह से वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित नहीं थीं, लेकिन उन्होंने कई ऐसी घटनाओं को भविष्यवाणी किया जो आज तक चौंकाने वाली हैं।