'अगर युद्ध हुआ तो पाकिस्तान भारत के सामने चार दिन भी नहीं टिक पाएगा...' बाबा रामदेव की बड़ी भविष्यवाणी

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क. रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारत और पाकिस्तान के रिश्तों और संभावित युद्ध को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

बाबा रामदेव की भविष्यवाणी

बाबा रामदेव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो पाकिस्तान भारत के सामने चार दिन भी नहीं टिक पाएगा। युद्ध के बाद शायद भारत को पाकिस्तान में गुरुकुल खोलने की आवश्यकता पड़े।

उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि पाकिस्तान पहले से ही अपनी अंदरूनी राजनीति के कारण कमजोर है। बलूचिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में हालात ठीक नहीं हैं, जहां लोग आजादी की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि परमाणु शक्ति होने के बावजूद पाकिस्तान कभी भी भारत से युद्ध नहीं जीत सकता।

पाकिस्तान की सैन्य तैयारी पर खुफिया रिपोर्ट

खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान की सेना तोपखाने के गोला-बारूद की भारी कमी से जूझ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास इतना गोला-बारूद भी नहीं है कि वह भारत के साथ एक गंभीर युद्ध में 96 घंटे तक भी टिक सके। इस चिंताजनक कमी पर हाल ही में 2 मई को कोर कमांडरों के एक विशेष सम्मेलन में भी चर्चा हुई थी।

रक्षा मंत्री का बयान

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भारत अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ किसी भी जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो भी देश पर बुरी नजर रखेगा, उसे करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर भरोसा जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जो चाहते हैं। वह निश्चित रूप से होगा।

इस तरह बाबा रामदेव ने भारत-पाकिस्तान के संभावित युद्ध पर अपनी राय व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की कमजोरी और भारत की संभावित जीत की बात कही है। वहीं खुफिया रिपोर्ट पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों की कमजोर स्थिति की ओर इशारा करती है और रक्षा मंत्री ने भारत की तैयारी का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News