मरने से पहले AI का खौफनाक सच! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी बनी हकीकत!

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा जिनकी इंदिरा गांधी की हत्या और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं लोगों के मन में अपनी भविष्यवाणियों को लेकर डर पैदा करती हैं। मरने से पहले बाबा वेंगा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी जो अब सच होती दिख रही है। इसके साथ ही उनकी धरती के अंत वाली भविष्यवाणी को लेकर भी लोगों में चिंता बनी हुई है।

AI को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि एक ऐसी तकनीक आएगी जो डॉक्टरों से भी तेजी से लोगों की बीमारियों का पता लगा लेगी। साल 2024 में AI तकनीक का तेजी से विकास और टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसका बढ़ता प्रभाव बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को सच करता हुआ दिख रहा है।

सच हो रही भविष्यवाणी

सालों पहले की गई बाबा वेंगा की AI से जुड़ी भविष्यवाणी आज हकीकत बन रही है। वर्तमान में AI तकनीक हर तरफ छाई हुई है और इसकी चर्चा जोरों पर है। कई काम अब बहुत तेजी से हो रहे हैं। मेडिकल क्षेत्र में भी AI का उपयोग बीमारियों के निदान के लिए किया जा रहा है। हालांकि AI के आने से यह सवाल भी उठता है कि क्या यह डॉक्टरों की जगह ले पाएगी? निश्चित रूप से AI की गति तेज है लेकिन इसमें मानवीय भावनाएं नहीं होती हैं इसलिए AI का पूरी तरह से डॉक्टरों की जगह लेना मुश्किल है।

 

यह भी पढ़ें: Pahalgam का हैरान कर देने वाला सच, गोली उन्हीं पर चली जो नहीं पढ़ पाए कलमा, जानिए क्या होता है कलमा?

 

2025 में गर्मी को लेकर भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने साल 2025 में पड़ने वाली गर्मी को लेकर भी एक डरावनी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि इस साल इतनी अधिक गर्मी पड़ेगी कि लोगों के लिए इसे सहना मुश्किल हो जाएगा। तापमान 52 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है और आसमान से बरसती गर्मी लोगों को झुलसा देगी। गौरतलब है कि इस साल अप्रैल के महीने में ही कई हिस्सों में असामान्य रूप से अधिक गर्मी पड़ रही है जिससे बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी भी सच होती नजर आ रही है।

फिलहाल बाबा वेंगा की AI और गर्मी को लेकर सच होती भविष्यवाणियां लोगों को उनकी अन्य भविष्यवाणियों खासकर धरती के अंत से जुड़ी भविष्यवाणी को लेकर चिंतित कर रही हैं। अगर उनकी वह भविष्यवाणी भी सच होती है तो यह मानव जाति के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News