Baba Venga: भारत पाकिस्तान युद्ध को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी! 2025 में एक बड़े युद्ध की चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 09:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक और पाकिस्तान की तरफ से आ रही प्रतिक्रिया ने हालात को युद्ध के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि क्या बाबा वेंगा की वो भविष्यवाणी सच होने की कगार पर है जिसमें उन्होंने 2025 में एक बड़े युद्ध की चेतावनी दी थी?
क्या कहा था बाबा वेंगा ने?
बाबा वेंगा, जिनका जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था और जो 12 साल की उम्र में दृष्टिहीन हो गई थीं, ने भविष्यवाणी की थी कि 2025 में धरती पर एक ऐसा युद्ध होगा जो यूरोप की नींव को हिला कर रख देगा। उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन मौजूदा वैश्विक घटनाक्रमों को देखते हुए उनकी यह चेतावनी एक डरावना संकेत बन चुकी है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वेंगा ने जिन संघर्षों की बात की थी, वे वैश्विक स्थिरता को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकते हैं। और मौजूदा भारत-पाकिस्तान तनाव इस संदर्भ में कई लोगों को उनकी बात याद दिला रहा है।
केवल युद्ध ही नहीं, भूकंप की भी चेतावनी
वेंगा ने सिर्फ युद्ध नहीं, बल्कि 2025 में भयानक भूकंपों की भी भविष्यवाणी की थी। हाल ही में 28 मार्च को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने इस आशंका को और बल दिया है। इस प्राकृतिक आपदा में 1,700 से अधिक लोग मारे गए, जबकि थाईलैंड में भी इसका असर देखने को मिला, जहां दर्जनों लोगों की जान गई और कई लापता हैं।
बाबा वेंगा का परिचय
वांगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा यानी बाबा वेंगा को दुनिया की सबसे चर्चित भविष्यवक्ताओं में गिना जाता है। उन्होंने 9/11 आतंकी हमला, राजकुमारी डायना की मौत, और कोविड-19 महामारी जैसे कई ऐतिहासिक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी। 1996 में उनके निधन के बाद भी उनकी भविष्यवाणियां दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
क्या 2025 वाकई निर्णायक साल साबित होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया टकराव, और वैश्विक भू-राजनीतिक हालात को देखते हुए कई विशेषज्ञ अब बाबा वेंगा की 2025 की भविष्यवाणी को गंभीरता से ले रहे हैं। जहां एक ओर यह केवल एक 'संयोग' हो सकता है, वहीं दूसरी ओर, इतिहास गवाह है कि कभी-कभी कल्पनाएं हकीकत में बदल जाती हैं।