पूर्वी लद्दाख में न्योमा बेल्ट पर ‘एयरफील्ड' का निर्माण करेगा BRO, रक्षा मंत्री 12 सितंबर को रखेंगे इसकी आधारशिला

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 01:26 AM (IST)

जम्मूः सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) पूर्वी लद्दाख के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण न्योमा बेल्ट में 218 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से एक ‘एयरफील्ड' का निर्माण करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस ‘एयरफील्ड' की आधारशिला रखेंगे। 

‘न्योमा एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड' का उपयोग 2020 से चीन से जारी गतिरोध के दौरान सैनिकों और सामग्री के परिवहन के लिए किया गया है और वहां चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलिकॉप्टर और सी-130जे विशेष विमान का संचालन हुआ है। 

एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा, "रक्षा मंत्री 12 सितंबर को डिजिटल माध्यम से लद्दाख में न्योमा ‘एयरफील्ड' का शिलान्याश करेंगे।” उन्होंने कहा कि ‘एयरफील्ड' 218 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, “इस ‘एयरफील्ड' के निर्माण से लद्दाख में हवाई बुनियादी ढांचे को काफी बढ़ावा मिलेगा और हमारी उत्तरी सीमाओं पर वायुसेना की क्षमता में वृद्धि होगी।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News