हाईलेवल मीटिंग में PM मोदी बोले- हम सेना को खुली छूट देते हैं, समय और टारगेट खुद तय करेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। इसी सिलसिले में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जो करीब 1 घंटे 30 मिनट तक चली। पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट देते हुए कहा कि वह अपना समय और टारगेट खुद तय करेंगे और आतंकवाद का करारा जवाब देंगे।

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी मौजूद थे।

बैठक में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने साफ निर्देश दिया कि हमले के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और अमरनाथ यात्रा सहित आम लोगों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

बैठक में पीएम मोदी ने लिए बड़े फैसले

  • सेना को ऑपरेशन के लिए पूरी छूट दी गई है।
  • सेना तय करेगी कि कब, कहां और कैसे जवाब देना है।
  • हम आतंकवाद को करारा जवाब देंगे, यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमले में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों को धरती के आखिरी कोने तक खोजकर सजा दी जाएगी- ऐसी सजा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कदम

  • सिंधु जल संधि को रोकना
  • सेना को हाई अलर्ट पर रखना
  • एलओसी और बॉर्डर पर ऑपरेशनल तैयारी बढ़ाना
  • पीओके में आतंकी ठिकानों की ड्रोन और सैटेलाइट से निगरानी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News