तेज़ रफ्तार ने छीनी 12 ज़िंदगियां, बस पलटी और मच गया कोहराम, लाशों के बीच मची चीखपुकार

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क। इंडोनेशिया से एक दुखद खबर सामने आई है। आज पश्चिमी सुमात्रा प्रांत के पदांग पंजांग शहर में एक भीषण बस हादसा हुआ। यात्रियों से खचाखच भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 12 लोगों की जान चली गई जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

इस दर्दनाक हादसे में कुछ लोगों ने तो मौके पर ही अपनी जान गंवा दी जबकि कुछ अन्य ने अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। मृतकों में महिलाओं और मासूम बच्चे भी शामिल हैं जिससे मातम का माहौल है।

 

यह भी पढ़ें: Netflix, Amazon Prime और Disney को कड़ी टक्कर देने जा रहा गूगल, अब बनेगा निर्माता, बनाएगा फिल्में और वेब सीरीज़

 

घायलों की हालत गंभीर

बस पलटने के इस भयानक हादसे में 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तुरंत दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से कुछ लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

 

यह भी पढ़ें: 7 मई को देशभर में बजेगा सायरन, लोग भागेंगे लेकिन डरिए मत! जानिए Mock Drill की A टू Z बातें

 

तेज रफ्तार और ब्रेक फेल बना काल

शुरुआती जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी यह बस काफी तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। एक मोड़ पर जब ड्राइवर ने बस को मोड़ने की कोशिश की तो ब्रेक नहीं लगने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के बाद बस एक घर की बाउंड्री वॉल (फेंसिंग) से जा टकराई जिससे यह भीषण हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News