बीजेपी ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- चार्टर्ड प्लेन से जाते हैं गुजरात, ऑटो में बैठने पर करते हैं नौटंकी

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बार फिर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बरसे है। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के नेता सीएम केजरीवाल को भेंट करने के लिए पांच ऑटो लेकर आए और बोले अरविंद केजरीवाल बस जनता से झूठ जानते है। उन्होनें गुजरात में कहा कि उन्हें ऑटो में बैठने नही दिया, इसलिए हम उनको ऑटो भेट करने आए है।


दिल्ली में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ”हम अरविंद केजरीवाल को ऑटो भेंट करने आए हैं, ताकि वह उन्हीं से ऑफिस जाए और लोगों से मिले।” उन्होंने कहा, ”अरविंद केजरीवाल चार्टर्ड प्लेन से गुजरात जाते हैं और फिर कहते हैं कि मुझे ऑटो में बैठने नहीं दिया गया। मैं कहना चाहता हूं कि सीएम केजरीवाल नौटंकी करना बंद करें और जनता के लिए काम करें।”

ऑटो में बैठने पर पुलिस से हुई थी नोकझौंक

बता दें कि केजरीवाल गुजरात ने ऑटोरिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया था, इस दौरान एक रिक्शा चालक ने उन्हें अपने घर डिनर का न्यौता दिया, लेकिन सीएम जब रिक्शा चालक के घर जाने के लिए निकले तो गुजरात पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई थी, और केजरीवाल ने कहा कि में एक आम नागरिक हूं, मुझे आपकी सुरक्षा की जरुरत नही है।

केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालकों से किए वादे

इससे पहले सभा में केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालकों से वादा किया कि वह उन्हें उत्पीड़न से बचाने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उनकी दहलीज तक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की सेवाएं उपलब्ध करायेंगे। संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि ऑटोरिक्शा चालकों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने चालकों से अनुरोध किया कि वह दिल्ली की तरह यहां भी अपने यात्रियों के बीच और सोशल मीडिया के माध्यम से आप का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान लगभग 1.5 लाख चालकों को दो बार पांच-पांच हजार रुपये का भुगतान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News