Video: आसमान से बरसी आफत! मकान पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज सुबह एक अप्रत्याशित घटना ने सनसनी फैला दी। पिछोर के ठाकुर बाबा मंदिर कॉलोनी में मनोज सगर नामक व्यक्ति के मकान पर अचानक आसमान से एक भारी वस्तु आकर गिरी। इस जोरदार धमाके से मकान की छत पूरी तरह से टूट गई जिससे आसपास के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।
मकान में मौजूद थे चार लोग, टला बड़ा हादसा
यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई जब मनोज सगर के मकान पर यह अज्ञात वस्तु गिरी। उस समय घर के अंदर चार लोग मौजूद थे लेकिन सौभाग्य से किसी को भी खरोंच तक नहीं आई। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग यह देखकर हैरान रह गए कि उनके पड़ोसी के घर पर किसी विमान का मलबा गिरा हुआ है।
शिवपुरी में एयरफोर्स जेट से गिरी भारी धातु, मकान ध्वस्त--
— Raghavendra nath Mishra (@RaghavendraITV) April 25, 2025
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की ठाकुर बाबा कॉलोनी में एक बड़ा हादसा हुआ। सुबह करीब 11 बजे शिक्षक मनोज सगर के मकान पर आसमान से एयरफोर्स के जेट से कोई भारी धातु आकर गिरी, जिससे मकान पूरी तरह ध्वस्त हो… pic.twitter.com/WOd4KClpsC
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पिछोर थाने के टीआई जितेंद्र मावई तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और मलवे के टुकड़ों को सावधानीपूर्वक परीक्षण के लिए इकट्ठा किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह वस्तु वास्तव में क्या थी और यह कैसे गिरी।
यह भी पढ़ें: साइको किलर का खौफ! पार्टी में बुलाकर 2 दोस्तों के काटे प्राइवेट पार्ट, घर से आ रही बदबू ने...
ग्रामीणों में दहशत
इस घटना से पूरे इलाके के ग्रामीण दहशत में हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने आसमान से एक बहुत तेज आवाज सुनी और फिर एक भारी वस्तु तेजी से नीचे गिरती हुई दिखाई दी जिसने मकान की छत को तोड़ दिया और पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार फैल गया। कुछ स्थानीय लोग इसे दुश्मन देश की किसी साजिश की आशंका से भी जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि पुलिस ने लोगों को शांत रहने की अपील की है और कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की सही वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।