अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा आरोप- सरकार जाने से पहले सब कुछ ‘जीरो'' कर देगी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार जनता को गुमराह करने के लिए पुरानी योजनाओं को नए नामों से पेश कर रही है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में भाजपा पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा, ‘‘‘जीरो' होने से पहले हर तरफ ‘जीरो' नजर आ रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जैसे इनका ‘जीरो टॉलरेंस' ‘जीरो' हो गया, वैसे ही ‘जीरो पॉवर्टी' का जुमलाई-भाजपाई दावा भी होगा।

PunjabKesari

हमारे देश की महान परंपरा ने ‘जीरो' गणित के लिए दिया था, जनता के बीच झूठ बांटने के लिए नहीं।'' यादव ने कहा, ‘‘‘पावर्टी' या गरीबी कामों से जाती है, बातों से नहीं और काम में भाजपा सरकार जीरो है। ये जाते-जाते सब कुछ शून्य करके जाएंगे।'' उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं का नाम बदलने के लिए भी भाजपा की आलोचना की। सपा नेता ने कहा, ‘‘भाजपाई ‘आंबेडकर गांव' और ‘लोहिया गांव' जैसी पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर नये तरह से पेश करने का अपना परंपरागत छलावा कर सकते हैं और कुछ नहीं।''

उन्होंने भाजपा से अपने वादे को पूरा करने का आह्वान किया। सपा नेता ने कहा, ‘‘भाजपाई नया वादा करने से पहले 15 लाख रुपये खातों में भिजवा दें और गोद लिए गांव की बदहाली भी जाकर देख लें और पहले हर किसी को घर और हर घर में जल जैसे झूठे वादों पर कई परतों तक जमा हो चुकी धूल को झाड़ें।'' उन्होंने कहा, ‘‘कम-से-कम गरीबों से तो झूठ न बोलें। यह निंदनीय है।'' उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि राज्य में ‘जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम' (शून्य गरीबी अभियान) बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News