फैसलों को सख्ती से लागू करें, न कि सिर्फ बयानबाजी- पहलगाम को लेकर अखिलेश यादव ने PM मोदी पर कसा तंज

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में और भी कठोर फैसले लेने चाहिए थे। इन फैसलों को सख्ती से लागू करने पर भी बात की जानी चाहिए, न कि सिर्फ बयानबाजी की जाए।

PunjabKesari

अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को इस घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) द्वारा किए गए फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो फैसले लिए गए हैं। उससे भी कठोर कदम उठाए जाने चाहिए थे। केवल बयान नहीं, बल्कि इन फैसलों को सख्ती से लागू करने के तरीके पर भी विचार करना चाहिए। हम इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में अपना पक्ष रखेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते पर जताया सवाल

अखिलेश यादव ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकार ने जो कठोर फैसले लिए हैं। उनका पालन भी उतनी कठोरता से किया जाना चाहिए। अगर पानी रोका जा रहा है तो क्या आपके पास इसकी ठोस व्यवस्था है? यह एक लंबी प्रक्रिया है।

आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

PunjabKesari

अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी इस घटना की निंदा करती है और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा- "आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। उनका उद्देश्य केवल डर फैलाना और देश के विकास को रोकना है। हम चाहते हैं कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए।"

भाजपा पर निशाना और राजनीति से दूरी की अपील

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा- किसी भी पार्टी को ऐसी दुखद घटनाओं से राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि यह देश के लिए एक गंभीर मामला है। हमारे लोग मिलकर एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहते हैं और यह बात सर्वदलीय बैठक में हमारी पार्टी द्वारा उठाई जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा नफरत फैलाने वाली बातें की जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए और ऐसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी, जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम भी यही चाहते हैं कि आतंकवाद खत्म हो, लेकिन हमे उम्मीद तब और भी ज्यादा बढ़ी थी जब नोटबंदी हुआ था और जब अनुच्छेद 370 हटाया गया था। हालांकि, इन फैसलों का असर उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ।

शुभम द्विवेदी के परिवार से संवेदना

अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि क्या वे कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे, जो पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए थे, तो उन्होंने कहा- हालांकि मेरे परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है, लेकिन मैं पार्टी के लोगों को निर्देश दूंगा कि वे वहां जाएं और पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News