EPFO खाताधारकों को खुशखबरी, अब सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे करें UAN एक्टिवेट

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:52 AM (IST)

नेशलन डेस्क: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों के लिए एक नई और बेहद उपयोगी सुविधा शुरू की है। अब EPFO सदस्य उमंग मोबाइल ऐप का उपयोग करके आधार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) के माध्यम से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को घर बैठे जनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं। इस नई सुविधा से कर्मचारियों को मिलने वाली राहत से न सिर्फ उनकी प्रक्रियाओं में आसानी होगी, बल्कि यह पूरी तरह से संपर्क रहित और सुरक्षित तरीका होगा।

UAN एक्टिवेट करने में अब नहीं आएगी परेशानी

अब तक EPFO का UAN नंबर नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जाता था, लेकिन इसमें कई बार कर्मचारियों के विवरण में त्रुटियां होती थीं, जैसे मोबाइल नंबर, जन्मतिथि या पिता का नाम गलत होना। इसका असर UAN एक्टिवेशन पर पड़ता था और कर्मचारियों को इन सेवाओं का लाभ लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। हालांकि अब यह प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान और फास्ट हो गई है। EPFO के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 1.26 करोड़ UAN नंबर जारी किए गए थे, लेकिन इनमें से केवल 35.30% ही एक्टिव हो पाए थे। इस समस्या का समाधान उमंग ऐप के जरिए अब आसानी से हो सकेगा।

नई सुविधा से होगी प्रक्रिया सरल और तेज

उमंग मोबाइल ऐप के जरिए अब कर्मचारी अपना चेहरा स्कैन करके आधार से मिलान कर सकते हैं। इसके बाद, UAN को एक्टिवेट किया जाएगा। इस प्रक्रिया से न केवल कर्मचारियों को तेजी से सेवा मिल सकेगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी। यह तकनीक पूरी तरह से संपर्क रहित होगी और कर्मचारियों का डेटा पूरी सुरक्षा के साथ प्रोसेस किया जाएगा। EPFO ने इस नई तकनीक को पेश करते हुए कहा है कि इससे न केवल कर्मचारियों को बल्कि नियोक्ताओं को भी सुविधा होगी। यह तरीका सुनिश्चित करेगा कि UAN एक्टिवेशन की प्रक्रिया बिना किसी गड़बड़ी के हो।

उमंग ऐप से मिलेगा और भी लाभ

उमंग ऐप के माध्यम से कर्मचारियों को कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। जैसे ही कोई नया कर्मचारी किसी कंपनी से जुड़ता है, वह e-UAN कार्ड की PDF और UAN की कॉपी नियोक्ता को सौंप सकता है। इसके बाद EPFO पासबुक, KYC अपडेट, क्लेम जमा करना, और अन्य सेवाओं का लाभ कर्मचारी को तुरंत मिलेगा। इस नई प्रक्रिया से EPFO द्वारा दी जाने वाली कई सेवाओं का उपयोग अब सरल, तेज और समय पर हो सकेगा। साथ ही, यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी, जिससे कर्मचारियों को किसी भी सरकारी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

क्या है EPFO का उद्देश्य?

EPFO का उद्देश्य कर्मचारियों को बिना किसी परेशानी के उनके अधिकारों का लाभ पहुंचाना है। इस नई पहल के जरिए, EPFO ने सुनिश्चित किया है कि UAN एक्टिवेशन की प्रक्रिया अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और तेज हो।
उमंग ऐप के माध्यम से आधार फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग, UAN जनरेशन और एक्टिवेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। EPFO ने इस पहल के जरिए यह साबित कर दिया है कि वह डिजिटल इंडिया की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ चुका है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News