असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों पर कसा तंज

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। इस हमले के बाद, सियासत भी गरमा गई है। गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी दलों ने सरकार का साथ देने का निर्णय लिया। इसी बीच हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हमले पर बड़ा बयान दिया है।

PunjabKesari

ओवैसी का बयान-

ओवैसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहर फैला रहे हैं, जो पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों को खुश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम की बैसरन घाटी में एक गरीब मुसलमान ने आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की थी और उसे भी आतंकवादियों ने गोली मार दी। ओवैसी ने यह भी बताया कि कई मुस्लिम लोग घायल लोगों को कंधे पर बैठाकर ले जा रहे थे।

सोशल मीडिया पर जहर फैलाने वालों पर निशाना-

ओवैसी ने आगे कहा, "सोशल मीडिया पर जहर फैलाने वाले पाकिस्तान और लश्कर के आकाओं को खुश कर रहे हैं। यह वक्त नफरत फैलाने का नहीं है,बल्कि हमें एकजुट होकर आतंकवादियों से लड़ने की जरूरत है।" उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कश्मीर में हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत फैला रहे हैं, वे आतंकवादियों के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।

PunjabKesari

आतंकी चाहते हैं कश्मीर में कोई हिंदू न आए-

ओवैसी ने यह भी कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान और लश्कर चाहते हैं कि कश्मीर में कोई हिंदू न आए और कश्मीरियों के बीच दंगे हो। उन्होंने कहा कि इस वक्त कश्मीरी मुसलमानों को भी भारी नुकसान हो रहा है और पाकिस्तान जैसे आतंकवादी समूह इस स्थिति से खुश हैं।

सरकार की कार्रवाई-

इस घटना के बाद, मोदी सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। सेना आतंकवादियों को नष्ट करने में लगी हुई है, और सरकार पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए कठोर फैसले ले रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News