...तो मोदी जी भी मेरा राजनीतिक करियर खत्म नहीं कर सकते है: बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने जाहिर की अपनी नारजगी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने मोदी सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की है।  मंगलवार को उन्होंने बीड जिले के अंबाजोगई में एक सार्वजनिक रैली में कहा कि अगर मैं लोगों के दिलो-दिमाग में रहूं तो मोदी जी भी मेरा राजनीतिक करियर खत्म नहीं कर सकते है। 

अंबाजोगई की रैली में सूबे में मनाए जा रहे पीएम मोदी के जन्मदिन समारोह के दौरान उन्होंने अपनी नारजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर मैं लोगों के दिलो-दिमाग में रहूं तो मोदीजी भी मेरा राजनीतिक करियर खत्म नहीं कर सकते। कांग्रेस पार्टी में वंशवाद की राजनीति चल रही है। हालांकि, मोदीजी वंशवाद की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं, मैं एक राजनीतिक परिवार से हूं, लेकिन अगर मैं आपके दिल और दिमाग में रहता हूं, तो कोई भी मुझे खत्म (करियर खत्म) नहीं कर पाएगा। 

वहीं अब पंकजा मुंडे के बयान पर वरिष्ठ नेताओं ने एतराज जताया। इस दौरान बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि  यहां, हमें उनकी (पंकजा) टिप्पणी के संदर्भ पर ध्यान देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News