''घुट-घुटकर जीने से अच्छा है, खुद को खत्म कर लूं...'' जल निगम के JE ने बर्थडे पर किया सुसाइड

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क. प्रयागराज के इंदिरा नगर में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना घटी, जहाँ जल निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) साकेब अहमद ने अपने जन्मदिन के दिन ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। 

PunjabKesari
घटनाक्रम के अनुसार, रविवार रात को वे अपने ससुराल गए थे और देर रात वापस लौटे थे। अगले दिन सोमवार को उनकी बहन बुतुल उनसे मिलने उनके घर पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। काफी प्रयासों के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला, तो बुतुल ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का दृश्य अत्यंत दुखद था, जहाँ साकेब का शव पंखे से बने फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटनास्थल की छानबीन के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें साकेब ने लिखा था कि "घुट-घुटकर जीने से अच्छा है, खुद को खत्म कर लूं।" उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आत्महत्या गलत है, लेकिन सभी से माफी मांगी और इच्छा जताई कि उनके शव को उनकी बहन की कब्र के पास दफनाया जाए। प्रारंभिक जांच में इस दुखद कृत्य का कारण अवसाद माना जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इंस्पेक्टर विकास राय के अनुसार, प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News