‘भगवान जी सब कुछ ले लो, मेरे पापा वापस कर दो...’ BSF जवान के 7 साल के बेटे की भावुक प्रार्थना
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पाकिस्तान सीमा में गलती से प्रवेश करने के बाद BSF के जवान पीके शॉ को पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया है। पाक सेना द्वारा एक वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की गई है। वीडियो सामने आने के बाद जवान के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच, BSF जवान के 7 वर्षीय बेटे ने भगवान भोलेनाथ से अपने पिता की सुरक्षित वापसी के लिए मार्मिक प्रार्थना की है।
मासूम बेटे की भगवान भोलेनाथ से गुहार-
मीडिया से बातचीत में BSF जवान के बेटे ने भावुक होकर कहा कि "भगवान, तुम मेरा सब कुछ ले लो, किंतु मेरे पापा को मुझे वापस दे दो।" जवान के सात वर्षीय बेटे आराब ने अपने गले में भगवान महादेव की माला भी दिखाई। आराब ने कहा कि उसकी भगवान महादेव से यही प्रार्थना है कि उसके पापा जैसे ड्यूटी पर गए थे, वैसे ही सकुशल उसके पास लौट आएं। उसने आगे कहा, "मैं पापा से बहुत प्यार करता हूं। वो मेरी सारी इच्छाएं पूरी कर देते हैं।"
पत्नी करेगी उच्च अधिकारियों से मुलाकात -
वहीं, BSF जवान पीके शॉ की पत्नी रजनी कोलकाता एयरपोर्ट से पठानकोट के लिए रवाना हो गई हैं। उनके साथ परिवार के चार अन्य सदस्य भी जा रहे हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह पठानकोट पहुंचकर BSF के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) से मिलेंगी। रजनी ने यह भी कहा कि यदि BSF कैंप के अधिकारियों से उनकी बातचीत संतोषजनक नहीं रही, तो वह केंद्रीय गृह मंत्रालय और अन्य सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए फिरोजपुर से दिल्ली जाएंगी।
पत्नी का छलका दर्द-
BSF जवान की पत्नी ने पत्रकारों से अपनी व्यथा साझा करते हुए कहा, "मैं बहुत तनाव में हूं क्योंकि BSF अधिकारी मुझे केवल चिंता न करने के लिए कह रहे हैं। कोई स्पष्टता नहीं है। मैं बहुत चिंतित हूं, इसलिए मैंने अपनी स्थिति के बीच यात्रा की योजना बनाई।" BSF अधिकारियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब सीमा के पास किसानों के एक समूह को ले जा रहे पीके शॉ एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए चले गए और अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए। वह फिरोजपुर सीमा पर BSF की 182वीं बटालियन में तैनात थे। अधिकारियों ने गुरुवार रात को जानकारी दी थी कि शॉ की रिहाई के लिए बातचीत करने के लिए भारतीय और पाकिस्तानी सीमा बलों ने फ्लैग मीटिंग की है।