भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना में जनसभा को करेंगे संबोधित, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 06:49 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करने के लिए रविवार को तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।हैदराबाद से लगभग 140 किलोमीटर दूर नगरकुर्नूल में जनसभा के अलावा, भाजपा के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत नड्डा के हैदराबाद में सोशल मीडिया के कुछ ‘इंफ्लुएंसर' से मिलने की संभावना है।
पटना में गर्मी के कारण 12वीं तक के स्कूल 28 जून तक बंद
पटना में उमस भरी गर्मी को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले 19 से 24 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे।
मिस्र: PM मोदी ने हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसन आलम और प्रसिद्ध लेखक तारेक हेग्गी सहित अनेक शख्सियतों से मुलाकात की।
महबूबा मुफ्ती का आरोप, कहा- सेना ने मुसलमानों को 'जय श्री राम' बोलने के लिए किया मजबूर
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को आरोप लगाया कि सेना के जवानों ने पुलवामा जिले में एक मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को ‘जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बारे में सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली में ऑल पार्टी मीटिंग खत्म, 3 मई को इंफाल में भड़की थी हिंसा
मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामदलों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया। मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच तीन मई को भड़की हिंसा में अब तक लगभग 120 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पंजाब में कानून-व्यवस्था को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आप सरकार पर साधा निशाना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को 'बिना किसी का नाम लिए पंजाब में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि आपातकाल लगाना लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ‘‘प्रहार'' था। उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस के इस आरोप के जवाब में आई कि भाजपा नीत केंद्र सरकार के तहत लोकतंत्र खतरे में है।
अमित शाह ने श्रीनगर में ‘बलिदान स्तंभ' की आधारशिला रखी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को श्रीनगर के मध्य में स्थित प्रताप पार्क में ‘बलिदान स्तंभ' (शहीद स्मारक) की आधारशिला रखी। शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ श्रीनगर शहर के वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक सिटी सेंटर के पास स्थित प्रताप पार्क में इस स्तंभ की आधारशिला रखी।
सुंदर पिचाई का ऐलान: भारत में 10 बिलियन डॉलर इनवेस्ट करेगी Google
बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल गुजरात स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र स्थापित करेगी। यह घोषणा गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद की। पिचाई ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी 10 अरब अमेरिकी डॉलर के भारत डिजिटलीकरण कोष के माध्यम से भारत में निवेश करना जारी रखेगी।
पनडुब्बी टाइटन में सवार सभी पांच लोगों की मौत, सभी से करवाया था डेथ कांट्रेक्ट पर साइन
टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गई टाइटन पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के एक अमीर परिवार के दो सदस्यों और इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के सीईओ की इस सप्ताह मौत हो गई। हालांकि पनडुब्बी में पहले कभी सफर करने वाले शख्स माइक रीस ने बताया की यात्रियों से पहले ही डेथ कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करवाया गया।