बास्केटबाल खिलाड़ी सतनाम सिंह के परिवार को सरकार देगी 50 हजार रुपए भत्ता
punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2015 - 09:40 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफअई) ने बास्केटबाल खिलाड़ी सतनाम सिंह के परिजनों को 50 हजार रुपए प्रतिमाह का भत्ता देने का फैसला किया है।
बीएफआई अध्यक्ष के. गोविंदराज ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। सतनाम (19) ने इस साल अमेरिका के नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) ड्राफ्ट में जगह बनाकर इतिहास रच दिया था। वह एनबीए ड्राफ्ट में जगह पाने वाले पहले भारतीय हैं। गोविंदराज ने यहां सतनाम से मुलाकात की और कहा कि बीएफआई उनके परिवार को वित्तीय मुश्किलों से नहीं गुजरने देगा। सतनाम जूनियर और सीनियर स्तर पर भारत के लिए खेल चुके हैं। एनबीए में वह डालास मावेरिक्स द्वारा ड्राफ्ट किए गए थे।