Work From Home: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला: बढ़ते प्रदूषण के बीच सभी सरकारी- प्राइवेट दफ्तरों के लिए 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। गुरुवार से राजधानी के सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि इस फैसले का मकसद सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करना और प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करना है। नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

निर्माण मजदूरों को मिलेगी ₹10 हजार की राहत
ग्रैप-3 के तहत निर्माण कार्यों पर लगी रोक से प्रभावित रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन मजदूरों को दिल्ली सरकार 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि ग्रैप-3 के दौरान करीब 16 दिनों तक निर्माण कार्य बंद रहा, जिससे मजदूरों की आजीविका प्रभावित हुई। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। ग्रैप-4 खत्म होने के बाद भी इसी आधार पर आगे राहत दी जाएगी।


राजधानी की हवा अब भी ‘बहुत खराब’
बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 329 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि पिछले तीन दिनों की तुलना में प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार देखने को मिला है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 7 बजे राजधानी के अधिकतर इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी से नीचे रहा, जबकि कुछ इलाकों में यह खराब ज़ोन में दर्ज किया गया। तेज़ हवाओं और कोहरे में कमी के चलते प्रदूषण के स्तर में आंशिक राहत मिली है। मंगलवार को 24 घंटे का औसत AQI 354 रहा था। CPCB के मुताबिक, AQI 301 से 400 के बीच होने पर हवा को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।


GRAP-IV लागू, सख्त पाबंदियां जारी
खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में GRAP-IV की सबसे सख्त पाबंदियां लागू हैं। इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक, गैर-जरूरी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, PUC सर्टिफिकेट न रखने वाले वाहनों को ईंधन न देने और BS-VI मानकों से नीचे के गैर-दिल्ली वाहनों के प्रवेश पर रोक जैसे अतिरिक्त कदम भी लागू किए गए हैं।


मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन भर हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। राजधानी में अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि स्मॉग में कमी से सुबह के समय दृश्यता में सुधार देखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News