‘Messi…Messi’ के नारों से गूंजा कोलकाता, फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का हजारों फैंस ने किया जोरदार स्वागत (Video)
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 05:56 AM (IST)
नेशनल डेस्कः फुटबॉल की दुनिया के महान खिलाड़ी और अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी के भारत पहुंचते ही कोलकाता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत मेसी शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे, जहां हजारों फैंस ठंड की परवाह किए बिना आधी रात के बाद तक उनका इंतजार करते रहे।
मेसी की फ्लाइट शनिवार तड़के करीब 2:26 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी। जैसे ही उनके आने की खबर फैली, पूरा शहर मानो “मेसी मेनिया” में डूब गया।
VIDEO | West Bengal: Argentine footballer Lionel Messi arrived at Kolkata Airport accompanied by Luis Suarez and Rodrigo De Paul.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2025
(Source: Third Party)#LionelMessi
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/nNVfGvfpnX
एयरपोर्ट पर उमड़ा फैंस का सैलाब
कोलकाता एयरपोर्ट के इंटरनेशनल अराइवल्स के गेट नंबर-4 पर फैंस का विशाल हुजूम जमा हो गया। हर तरफ मेसी के नाम के नारे, अर्जेंटीना के झंडे, मोबाइल फोन की चमक और ढोल-नगाड़ों की आवाज। कई फैंस एक झलक पाने के लिए एक गेट से दूसरे गेट तक दौड़ते नजर आए। बच्चे कंधों पर बैठे दिखे और माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा हो गया।
#WATCH | West Bengal | Star footballer Lionel Messi arrives in Kolkata, officially kicking off his G.O.A.T India Tour 2025. Visuals from outside the Netaji Subhash Chandra Bose International Airport. pic.twitter.com/dzMK00Z5OP
— ANI (@ANI) December 12, 2025
VIP गेट से निकले मेसी
कड़ी सुरक्षा के बीच लियोनेल मेसी को VIP गेट से बाहर निकाला गया। भारी पुलिस बल और सुरक्षा घेरे के कारण फैंस उन्हें करीब से नहीं देख पाए, लेकिन इसके बावजूद उत्साह कम नहीं हुआ। इसके बाद कड़े सुरक्षा काफिले के साथ मेसी को होटल ले जाया गया, जहां देर रात तक बड़ी संख्या में लोग उनका इंतजार कर रहे थे।
#WATCH | West Bengal | Star footballer Lionel Messi arrives at the hotel he is staying at in Kolkata, after he touched down in the capital city a while ago, officially kicking off his G.O.A.T India Tour 2025. pic.twitter.com/PNuME8mAa5
— ANI (@ANI) December 12, 2025
पूरा शहर रहा अलर्ट पर
मेसी के आगमन को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेडिंग, भारी पुलिस तैनाती और ट्रैफिक पर विशेष निगरानी रही। हर ओर “Messi… Messi…” के नारे गूंजते रहे।
इन सितारों के साथ पहुंचे मेसी
लियोनेल मेसी के साथ उनके लंबे समय के साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज़, अर्जेंटीना टीम के स्टार मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी भारत पहुंचे हैं।
चार शहरों का दौरा, बड़े नेताओं से मुलाकात
मेसी का यह दौरा तीन दिन में चार शहरों का होगा। अगले 72 घंटों में वह कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे। इस दौरान वह राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कॉर्पोरेट लीडर्स, बॉलीवुड सितारों और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
भारत में फुटबॉल फैंस के लिए ऐतिहासिक पल
लियोनेल मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी सपने से कम नहीं है। कोलकाता में उनका स्वागत यह दिखाता है कि भारत में फुटबॉल और मेसी की लोकप्रियता कितनी जबरदस्त है।
