हैदराबाद में दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेसी ने CM रेड्डी के साथ खेला Football Match, राहुल गांधी को गिफ्ट की जर्सी, देखें Video

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 11:27 PM (IST)

हैदराबादः भारत दौरे पर आए दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की टीम के साथ प्रदर्शनी मैच खेला1 आज यहां राजीव गांधी स्टेडियम में रेवंत रेड्डी-9 और मेसी ऑलस्टार्स के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया। इस दौरान वह करीब एक घंटे तक वहां रहे। उन्होंने खुद गोल दागते हुए अपनी टीम को 4.0 की बढ़त दिलाई। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मेसी से मुलाकात की।


लियोनल मेस्सी ने शो के आखिरी में हैदराबाद के वहां मौजूद दर्शकों का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने ने स्टेडियम में मौजूद दर्शको की ओर कुछ बॉल भी किक मारी और मैदान में काफी देर तक खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल भी खेला।
Lionel Messi India Tour Live: Lionel Messi presents Argentina football jersey to leader of oppsition in Lok Sabha Rahul Gandhi
उन्होंने प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिए खिलाड़ियों को ट्रॉफी भी दी और उनके साथ फोटो भी खिचवाई। इससे पहले म्यूजिकल नाइट के बाद लेजर शो हुआ। शो में मेसी और राहुल गांधी का चित्र बनाया। 

 


मैच को बीच में रोककर लियोनेल मेसी, लुईस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल का स्वागत किया गया। जैसे ही ये तीनों मैदान में उतरे, दर्शकों की तालियों और जयकारों से स्टेडियम गूंज उठा। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी खुद यह सुनिश्चित करते दिखे कि मेसी के आसपास कोई अनावश्यक भीड़ न जुटे, जिससे स्टैंड्स में बैठे दर्शकों को बिना रुकावट उन्हें देखने का मौका मिला। मेसी और उनके साथी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री और मैदान पर मौजूद बच्चों के साथ हल्की-फुल्की किकअबाउट में हिस्सा लिया।


मेसी ने वर्चुअली किया अपनी प्रतिमा का अनावरण, शाहरुख रहे मौजूद 
इससे पहले अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के प्रवेश द्वार वीआईपी रोड पर अपनी 70 फीट ऊंची लोहे की प्रतिमा का अनावरण किया। यह दुनिया में किसी भी फुटबॉलर की सबसे ऊंची प्रतिमा है। यह प्रतिमा नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग चार किलोमीटर दक्षिण में वीआईपी रोड-लेक टाउन क्रॉसिंग पर बिग बेन क्लॉक टॉवर के पास लगायी गयी है। एक प्राइवेट जेट में सवार होकर भारत आए मेसी ने कुछ घंटों बाद हयात रीजेंसी होटल से वर्चुअली इस प्रतिमा का अनावरण किया। 


यहां वह अपने दल के साथ ठहरे हुए हैं, जिसमें इंटर मियामी के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अनावरण के समय मौजूद थे। यह प्रतिमा 2022 में फ़ीफ़ा विश्व कप पकड़े हुए मेसी की एक तस्वीर की प्रतिकृति है। कलाकार मिंटू पाल ने इसे 40 दिनों में तैयार किया है। व्यक्तिगत रूप से इस मूर्ति के लिए पहल करने वाले पश्चिम बंगाल के अग्निशमन विभाग मंत्री सुजीत बोस ने दावा किया कि यह दुनिया में किसी भी फुटबॉलर की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News