Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस-19 का खिताब, मिला 50 लाख रुपए का कैश प्राइज

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 05:54 AM (IST)

नेशनल डेस्कः तीन महीने से ज्यादा चलने वाले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले आखिरकार हो गया और गौरव खन्ना ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। शो की शुरुआत से ही गौरव को एक मजबूत प्रतियोगी माना जा रहा था और फिनाले में भी उन्होंने दर्शकों का प्यार जीतकर बाज़ी मार ली। 
PunjabKesari
फिनाले में कड़ी टक्कर

फिनाले में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट टॉप-2 कंटेस्टेंट बने। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिर में दर्शकों ने गौरव को अधिक वोट देकर उन्हें विजेता घोषित किया। 
PunjabKesari
टॉप-5 से सबसे पहले ये हुए एविक्ट

फिनाले की शुरुआत में सबसे पहले अमाल मलिक शो से बाहर हुए। सोशल मीडिया पर पहले से ही उनके एविक्शन की चर्चा थी। इसके बाद तान्या मित्तल चौथे स्थान पर एलिमिनेट हुईं। उनके बाद प्रणीत मोरे भी घर से बाहर हो गए। तीनों के बाहर होने के बाद घर में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट टॉप-2 में जगह बनाई। 
PunjabKesari
बिग बॉस 19 के विनर को क्या मिला?
गौरतलब है कि पिछले साल बिग बॉस 18 का खिताब जीतने के बाद करणवीर मेहरा को शो जीतने पर 50 लाख रुपय दिए गए थे। वहीं 17वें सीजन में भी मुनव्वर फारूकी को 50 लाख रुपये ही मिले थे। वहीं इस बार गौरव खन्ना को बिग बॉस जीतने पर प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपये मिले।

सीजन कब शुरू हुआ था?

बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त को हुई थी। यह सीजन लगातार तीन महीने से ज्यादा दर्शकों का मनोरंजन करता रहा। हर सप्ताह नए टास्क, ड्रामा, झगड़े और ट्विस्ट ने शो को दिलचस्प बनाए रखा। फिनाले में सलमान खान ने ट्रॉफी गौरव को सौंपते हुए उन्हें चैंपियन घोषित किया। 

गौरव खन्ना की जीत कैसे हुई?

सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना शुरुआत से ही बेहद लोकप्रिय रहे। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उन्हें “Winning Gaurav Khanna” कहकर खूब सपोर्ट मिला। उनकी शांत, समझदार और संयमित गेम स्ट्रैटेजी ने उन्हें दर्शकों का दिल जीतने में मदद की। घर के झगड़ों में वे कम पड़ते थे, लेकिन टास्क और दिमागी खेलों में काफी मजबूत नजर आए। सलमान खान ने भी उनके धैर्य और संतुलन की सराहना की। 

कुल मिलाकर

गौरव खन्ना की जीत सिर्फ वोटों की नहीं, बल्कि उनकी व्यक्तित्व, व्यवहार और ईमानदार खेल की भी जीत है। फरहाना भट्ट ने भी फिनाले तक पहुंचकर अपने लिए एक मजबूत जगह बनाई। बिग बॉस 19 अपने रोमांच, ट्विस्ट और ड्रामे की वजह से यादगार रहा और गौरव खन्ना ने इस सफर का अंत विजेता बनकर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News