देखिए कैसे अपने गंजे सिर पर पानी डालकर मंत्री जी ने दिया पर्यावरण दिवस पर संदेश

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2016 - 03:28 PM (IST)

भोपाल (कीर्ति राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के श्रम व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अंतर सिंह आर्य ने वन बचाओं वक्ष लगाओ योजना के एक आयोजन में पेड़ नहीं होने पर क्या स्थिती होगी इसका उदहारण कुछ अनोखे अंदाज में पेश किया।

मामला बड़वानी के सेंधवा विधानसभा के नांदिया ग्राम में इस मुहीम के तहत आयोजन हो रहा था श्रम मंत्री लोगो को पेड़ बचाने का महत्व समझा रहे थे लेकिन जब उन्हें लगा की लोग उनकी बात को ठीक तरह से समझ नहीं पा रहे, तो उन्होंने वन विभाग सेंधवा के एस.डी.ओ. से अपने गंजे सिर पर कुछ पानी डलवाया तो पानी पूरा बह गया फिर उसे तोलिये से साफ करवाया तो तोलिये में नाममात्र का पानी निकला। एस. डी.ओ. ने लोगो को समझाया इसमें बाल नहीं थे तो पानी बह गया। उसके बाद उन्होंने घने बाल वाले व्यक्ति को बुलवाया और उसके सिर पर भी पानी डाला और उसे तोलिये से साफ करवाया तब तोलिये को निचोडने पर व्यक्ति के सिर से अधिक पानी निकला,तो इस तरह उन्होंने लोगों को समझाया कि जिस तरह बंजर जमीन से पानी बह जाता है और अगर धरती पर पेड़ नही होंगे तो पानी नहीं रुकेगा। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News