चुनाव को लेकर मतदाताओं में जोश, वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन और बुजुर्ग, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क. 21 राज्‍यों और केंद्र शा‍सित प्रदेशों की 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोट देने की अपील की है, जिसके बाद कई राज्यों से चुनाव की ऐसी तस्वीरें सामने आईं है, जो दूसरों को वोट देने के लिए प्रेरित कर रही हैं। 


उधमपुर के रहने वाले साहिल अब्रॉल ने दुल्हन को घर लाकर पहले किया मतदान।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश: Lok Sabha Elections 2024 के पहले चरण में अपना वोट डालने के लिए मुजफ्फरनगर में मतदान केंद्र संख्या 193-194 पर एक दुल्हन पहुंची।

दढ़ियाल बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति फत्तावाला में 101 वर्ष की सोमती ने दिया वोट।  

PunjabKesari

102 साल की चिनम्मा ने तमिलनाडु के डिंडीगुल में डाली वोट। 

PunjabKesari

उत्तराखंड : एक नवविवाहित जोड़े ने पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

PunjabKesari

औरंगाबाद में बूथ संख्या 159 पर दो बुजुर्ग मतदान कर लौटे।

PunjabKesari

उत्तराखंड : प्रभा शर्मा, उनकी बेटी प्रीति कौशिक, पोती शमिता कौशिक और साक्षी कौशिक ने आज देहरादून में एक साथ मतदान किया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News